According to the news Pakistan has turned down China's offer of assistance for the $14-billion Diamer-Bhasha Dam Moreover, Pakistan is learnt to have asked China to take the project out of the $60 billion China Pakistan Economic Corridor , and allow it to build the dam on its own. The project is located in PoK, which is claimed by India. Watch this video for more details.
ओबीओआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले डैम को लेकर की जाने वाली फंडिंग पर पाकिस्तान और चीन के बीच विवाद हो रहा हैं | खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने 'डायमर भाषा डैम' के लिए 14 मिलियन डॉलर की मदद के चीन के ऑफर को ठुकरा दिया है। इस विवाद के बाद दोनों ही देशों के ओबीओआर प्रोजेक्ट को एक बड़ा झटका माना जा रहा है।आपको बता दें की पाकिस्तान ने चीन से मांग की है कि वह इस विवाद का असर दोनों देशों के CPEC प्रोजेक्ट पर नहीं पड़ने देगा। इससे पहले ADB ने इस प्रोजेक्ट को फाइनेंस करने से मना कर दिया था, क्योंकि यह प्रोजेक्ट विवादित क्षेत्र में आता है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |